ये साल राजनेताओं के लिए अच्छा होगा | आपका लम्बे समय से रुका हुआ काम जल्दी पूरा होगा । आप इस साल अपने सभी उधार का भुगतान करेंगे। आप आपके अच्छे कार्यो की वजह से समाज में प्रसिद्ध होंगे । किसी दस्तावेज़ को पढ़ने से पहले आप हस्ताक्षर न करें । कोई भी निर्णय लेने में बहुत ही सावधानी रखे । आपका भाग्यशाली रंग पीच हैं ,आपका भाग्यशाली दिन रविवार सोमवार और गुरुवार है।
आपको अपने कैरियर को बुलंदियों तक ले जाने के लिए बहुत से अवसर मिलेंगे। इस अंक के व्यक्ति दिमागी तौर पर बेहद मजबूत होते हैं। ऐसे शख्स जिंदगी का खुलकर मजा लेते हैं| मूलांक 3 के लोगों को 1, 4, 5, 6 या 7 मूलांक के लोगों के साथ मैत्री बढ़ाना चाहिए | आप पिछले दिनों से जिन बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जो आपके घर परिवार, निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी हैं, वो आज खत्म होने वाली है। आपको किसी जरूरी काम से यात्रा भी करना पड़ सकती है लेकिन यात्रा का कोई परिणाम न मिलें तो निराश न हो। आप परिस्थितियों में ढलने वाले एवं बहुमुखी प्रतिभा के मालिक हैं|
भारत के सर्वश्रेस्ठ ज्योतिषाचार्यो से परामर्श करें
अपने दैनिक राशिफल,जन्म कुंडली निर्माण वर -कन्या की जन्म कुंडली मिलान,महामृत्युंजय जाप, राहु शान्ति, एवं जीवन की समस्याओं के बारे में जानने के लिये सशुल्क सम्पर्क करें
Book Your Appointment