इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में मित्रों का सुख मिलेगा,अधिक मेहनत से सफलता मिलेगी,सावधानी से कार्य करें तो प्रगति-लाभ की संभावना,एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होगी,नए संपर्कों से लाभ मिलेगा,साहित्य-संगीत में मन लगेगा,व्यर्थ सोच-विचार में समय ख़राब नहीं करें,यह माह आपको बहुत व्यस्त रखेगा |
इस माह आपके सभी काम बनेंगे। आप कुछ छोटी यात्राएं कर सकते हैं। ये यात्राएं आपके कार्यक्षेत्र में सहायक बनेंगी। धन लाभ के अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा।
जबकि महीने का दूसरा भाग आपसे मेहनत करवाने वाला रहेगा। इस मेहनत से आप खुद को थका हुआ महसूस करेंगे। कुछ घरेलू चिंताएं भी सामने आ सकती हैं। कोशिश करें कि इस समय आप किसी गलत कार्य में संलग्न न हों और वाहन आदि सावधानी से चलाएं।
शुभ रंग-इस महीने आपको ग्रे रंग धारण करना चाहिए। गुलाबी या नीले रंग के वस्त्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं। हरे रंग के कपड़े न पहनें, परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक-इस महीने अंक 1 आपके लिए शुभ साबित होगा। परिश्रम करते रहें और फिजूलखर्ची से बचें।
उपाय:चावल का दान करें।
भारत के सर्वश्रेस्ठ ज्योतिषाचार्यो से परामर्श करें
अपने दैनिक राशिफल,जन्म कुंडली निर्माण वर -कन्या की जन्म कुंडली मिलान,महामृत्युंजय जाप, राहु शान्ति, एवं जीवन की समस्याओं के बारे में जानने के लिये सशुल्क सम्पर्क करें
Book Your Appointment